न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सामाजिक संस्था झारखंड ह्युमनिटी फाउंडेशन और अहमद कन्या विकास संस्था ने जुगसलाई में समर कैंप का आयोजन किया। यह समर कैंप ह्युमनिटी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राहत हुसैन और अहमद कन्या विकास संस्था के अध्यक्ष सज्जाद हुसैन के नेतृत्व में संपन्न हुआ। यह समर कैंप शनिवार को शुरू हुआ। हुमनिटी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राहत हुसैन ने बताया कि समर कैंप रविवार तक चलेगा। साजिद हुसैन ने बताया की समर कैंप के बहाने समाज का भविष्य तय करने वाली बेटियों की प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा। राहत हुसैन ने बताया कि समर कैंप में 13 साल से लेकर 24 साल आयु वर्ग की 250 लड़कियां भाग ले रही हैं। कार्यक्रम का संचालन हेरा हुसैन ने किया। मेहंदी प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें जज के तौर पर निलोफर व सबा वारसी ने हिस्सा लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में 100 लड़कों ने हिस्सा लिया। शतरंज और लूडो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। क्विज कंपटीशन भी हुआ। समर कैंप के अंतिम दिन रविवार को ड्राइंग, इस्लामिक क्विज और अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
इसे भी पढ़ें – एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन के समर कैंप का हुआ समापन, विजेता बच्चों को किया गया पुरस्कृत
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Social organization Humanity Foundation and Ahmed Kanya Vikas Sansthan organized summer camp in Jugsalai, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सामाजिक संस्था ह्युमनिटी फाउंडेशन और अहमद कन्या विकास संस्थान ने जुगसलाई में आयोजित किया समर कैंप