Home > Jamshedpur > जमशेदपुर : मानगो चौक पर बन रहा 10 मीटर डायमीटर व पांच मीटर रेडियस का छोटा गोलचक्कर

जमशेदपुर : मानगो चौक पर बन रहा 10 मीटर डायमीटर व पांच मीटर रेडियस का छोटा गोलचक्कर

एक जुलाई से चल रहा है काम, 15 जुलाई तक बन कर हो जाएगा तैयार
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर:
मानगो के लोगों को ब्रिज और चौक पर जाम से निजात दिलाने की कवायद शुरू है. टाटा स्टील युटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड यहां छोटा गोलचक्कर बनाने जा रहा है. यहां 10 डायमीटर और पांच मीटर रेडियस का छोटा गोलचक्कर बनेगा. कहा जा रहा है कि छोटा गोलचक्कर बन जाने के बाद यहां आवागमन के लिए काफी जगह निकल आएगी और यहां जाम लगना बंद हो जाएगा. गोलचक्कर का निर्माण कार्य 15 जुलाई तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. जहां गोलचक्कर बनाया जा रहा है वहां पहले शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा थी. अब प्रतिमा गोलचक्कर पर नहीं होगी. प्रतिमा को डिमना रोड के​ डिवाइडर से सटा कर बनाया जा रहा है. यहां भी गोलचक्कर के ही आकार का फाउंडेशन बनाया जा रहा है. यहीं प्रतिमा स्थापित की जाएगी. बताते चलें कि मानगो चौक पर इधर बीच काफी जाम लगने लगा है. यातायात पुलिस अ​धिकारियों का कहना है कि गोलचक्कर छोटा होने के बाद यहां जाम लगने की समस्या खत्म हो जाएगी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!