जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित गोल्डी होटल के सामने मंगलवार की देर रात एक छोटा हाथी वाहन में आग लग गई। जैसे ही वाहन में आग लगने की सूचना मिली। कुछ लोगों ने इसे बुझाने की कोशिश की। लेकिन पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। आग कैसे लगी यह नहीं पता चल पाया है। माना जा रहा है कि इंजन में तकनीकी दिक्कत के चलते आग लगी होगी, या फिर किसी ने आग लगा दी।