न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के अधिकारियों ने मंगलवार को होटल एसोसिएशन और टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर एकल प्रयोग प्लास्टिक पर रोक लगाने में उनका साथ मांगा। इस बैठक में उन्हें बताया कि एक जुलाई से एकल प्रयोग प्लास्टिक और थर्माकोल के कौन-कौन से उत्पाद के प्रयोग पर पाबंदी रहेगी। मीटिंग में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, टीएसयूआईएसएल के मुख्य प्रबंधक, वरीय प्रबंधक ईश्वर राव, स्वच्छता विशेषज्ञ सौरभ कुमार, अभिलाषा आदि मौजूद थीं।
प्लांट लगा कर करें कचरे का निस्तारण
होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को जेएनएसी के अधिकारियों ने बताया है कि अगर उनके होटल में 100 किलोग्राम से अधिक कचरा तैयार हो रहा है तो होटल परिसर में ही प्लांट लगाकर कचरे का निस्तारण करें। कचरे से खाद और बायोगैस बनाएं।. उन्हें खाद और बायोगैस बनाने का तरीका भी बताया गया।
—
इन चीजों पर लगेगी पाबंदी
प्लास्टिक अप्सिस्ट प्रबंधन (संशोधन) अधिनियम 2021 के नियमों के मद्देनजर एक जुलाई से निम्न प्लास्टिक से बनी सामग्री को प्रतिबंधीत किया जा रहा है
1. प्लास्टिक के छड़ी के साथ कान के कालिया
2. गुब्बारे के लिए प्लास्टिक की स्टिक, हैंडल से बना बैग
3. प्लास्टिक के झंडे
4. कैंडी , आईसक्रीम, मिठाई के डब्बे
5. थर्मोकोल के बनी सामग्री
6. निमंत्रण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक
7. स्ट्रा, स्टिकर,प्लेट,कप