न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के 10 नंबर बस्ती कृष्णा रोड में एक घर के बाहरी कमरे में 6 लोग हुक्का पार्टी कर रहे थे। यह लोग दारू भी पी रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि सभी लोग किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं और हुक्का पार्टी के बाद घटना को अंजाम देने के लिए निकलेंगे। सिदगोड़ा पुलिस ने एक दल का गठन कर छापामारी की और छापामारी में सभी छह लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए लोगों में बिरसानगर जोन नंबर 3 के रहने वाला संतोष मुखी, नागा डूंगरी का रहने वाला अमित सिंह, पदमा रोड का रहने वाला मंगल नाथ चौबे, कालिंदी क्लब के पास रहने वाला शिवम नाग, पदमा रोड का रहने वाला अभिषेक नाथ चौबे, गोलमुरी के नामदा बस्ती का रहने वाले गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनसे तलाशी लेने पर गुरविंदर सिंह के पास से एक तमंचा बरामद हुआ। इसके अलावा शराब की बोतल और 6 मोबाइल आदि भी बरामद हुई। घर के बाहर लगी बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया। इनकी निशानदेही पर योजना में संलिप्त गोलमुरी के रजा आलम और गौरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि गुरविंदर को राजा और गौरव ने पिस्टल मुहैया कराई थी।