न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के फौजा बागान के पास 10 नंबर बस्ती के सिंधु रोड की रहने वाली महिला रेणु शर्मा का हैंड बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए। हैंड बैग में मोबाइल और कुछ रुपए थे। रेणु शर्मा के आवेदन पर सिदगोड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना 17 अगस्त की है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गौरतलब है कि सिदगोड़ा इलाके में इन दिनों छिनताई की घटनाएं बढ़ गई हैं। बुधवार को ही सिदगोड़ा में पंचानंद डे से भी रुपयों और मोबाइल की छिनताई कर ली गई थी। पुलिस, अब तक इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।