न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको रोड नंबर 11 में हरिजन बस्ती के पास से पुलिस ने एक युवक को ब्राउन शुगर बेचते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम आकाश मुखी है। वह एग्रिको हरिजन बस्ती का रहने वाला है। पुलिस ने मंगलवार को आकाश मुखी को जेल भेज दिया। सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि आकाश मुखी के पास से 55 पुड़िया ब्राउन शुगर, प्लास्टिक की एक पुड़िया में गांजा, माचिस की डिब्बी, ब्राउन शुगर पीने के उपयोग में आने वाला सिल्वर का कागज, 2855 रुपए नकद, एक मोबाइल और आकाश मुखी का पर्स बरामद हुआ है। आकाश मुखी के पास में उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और एटीएम कार्ड भी था। पुलिस को सूचना मिली थी कि एग्रिको रोड नंबर 11 में 3 युवक ब्राउन शुगर बेच रहे हैं। इस पर डीएसपी वीरेंद्र राम के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित हुई और छापामारी की गई। 2 लोग पुलिस को देख कर भाग निकले। जबकि, आकाश मुखी को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि आदित्यपुर से निकलकर ब्राउन शुगर का कारोबार पूरे जमशेदपुर में फैल चुका है। मानगो, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा आदि इलाके ब्राउन शुगर की बिक्री का मुख्य केंद्र बने हुए हैं।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, Sidgoda police station arrested a young man selling brown sugar in Agrico, two escaped, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, दो निकल भागे, सिदगोड़ा थाना पुलिस ने एग्रिको में ब्राउन शुगर बेच रहे एक युवक को किया गिरफ्तार
Pingback : साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल के बाहर पुलिस को मिला अज्ञात शव, पहचान करने की कोशिश शुरू - News B
Pingback : गर्भवती पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले जुगसलाई के अरबाज को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा - New
Pingback : सिदगोड़ा पुलिस ने 18 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ बागुनहातू के युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल - News Bee