जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के पारडीह चौक के पास मधुसूदन अपार्टमेंट में रहने वाले चंदन कुमार ने श्राची ग्रीन में एक फ्लैट बुक किया था। इसके लिए 16 लाख रुपए अदा कर दिए थे। चंदन कुमार का कहना है कि बिल्डर ने साल 2023 में फ्लैट देने का वादा किया था। लेकिन, अभी तक एक भी फ्लैट का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। इस पर जब बिल्डर से बात की गई तो उसने बुकिंग कैंसिल करने का नोटिस भेजा। तो चंदन ने कहा कि बुकिंग कैंसिल कर दो लेकिन सारे पैसे वापस दे दो। बताते हैं कि श्राची ग्रीन के बिल्डर ने बुकिंग कैंसिल करने पर 1 लाख 31 हजार 178 रुपए काट लिए हैं। चंदन ने इस मामले में आजाद नगर थाने में शिकायत की है। उनका कहना है कि उनके सारे पैसे वापस होने चाहिए। क्योंकि बिल्डर की गलती से उन्हें फ्लैट नहीं मिला और इसी वजह से फ्लैट की बुकिंग कैंसिल करनी पड़ी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।