शुभम जयसवाल, मूरतगंज: कौशांबी जिले के कड़ा धाम स्थित शक्तिपीठ माता शीतला धाम मंदिर में शीतला माता को सोने का छत्र चढ़ाया गया। यह सोने का छत्र शीतला धाम मंदिर प्रबंध समिति की तरफ से चढ़ाया गया। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आत्म प्रकाश पंडा उर्फ टिंकू पंडा ने बताया कि सोने के छत्र को मंदिर प्रबंध समिति की तरफ से लगाया गया है। इस धार्मिक कार्य से पंडा समाज के लोगों में खुशी है। शीतला माता को सोने का छत्र चढ़ाते समय मौके पर आत्म प्रकाश पंडा, विवेक मालिया, विजय कुमार, रजत पंडा, अमित कुमार, योगेश पंडा आदि पंडा समाज के लोग मौजूद थे। इसके अलावा मंदिर समिति के लोग और मां शीतला माता के धाम में रहने वाले लोग भी वहां थे।