जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के गोलमुरी बाजार से झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता बाबर खान का मोबाइल गायब हो गया है। वह गोलमुरी बाजार में एसबीआई बैंक के पास थे। वहीं से उनका मोबाइल गायब हुआ। बाबर खान ने घटना की सूचना गोलमुरी थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बाबर खान ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर किसी को यह मोबाइल मिले तो वह फोन नंबर 95075847 20 पर फोन करें या स्थानीय थाने में इसकी सूचना दें।