न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में टीएमएच पार्किंग के एंबुलेंस चालक से सलमान गैंग के सदस्यों ने रंगदारी की मांग की है। बताते हैं कि रंगदारी नहीं देने पर पार्किंग से दो बाइक की चोरी कर ली गई। साथ ही मारपीट भी की गई है। इस मामले में सिदगोड़ा के क्रॉस रोड नंबर 8 के रहने वाले सौरभ के आवेदन पर पुलिस ने सीतारामडेरा के भालूबासा के एग्रिको के रहने वाले सलमान, बिष्टुपुर के रहने वाले नियाजउद्दीन उर्फ गंगा, धतकीडीह के रहने वाले शफीक उर्फ कल्लू और एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में नियाज और शफीक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।