न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में डॉक्टर जयंत व जगजीत कपड़े की दुकान में चोरी करने की घटना का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में जुगसलाई के नया बाजार के चर्चित अपराधी कृष्णा शर्मा को गिरफ्तार किया। कृष्णा शर्मा को साकची के हाथी घोड़ा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सीतारामडेरा के बारहद्वारी देव नगर के रहने वाले राजू शर्मा, साकची के आम बागान झोपड़पट्टी इलाके के रहने वाले शंकर नाग उर्फ काना, बागबेड़ा के गणेश नगर के रहने वाले उत्तम प्रमाणिक और आजाद नगर थाना के रहने वाले मोहम्मद राशिद उर्फ आसिफ को गिरफ्तार किया है। इन सब के पास से पुलिस ने 2 लाख 14 हजार 250 रुपए नकद, 5 एंड्राइड फोन और 6 पीस सलवार सूट का कपड़ा बरामद किया है। सलवार सूट का कपड़ा इन्होंने जगजीत कपड़े की दुकान से चोरी किया था। जगजीत कपड़े की दुकान में एजबेस्टस काट कर यह लोग घुसे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। कृष्णा शर्मा के ऊपर सीतारामडेरा, जुगसलाई, साकची, उलीडीह, मानगो, कदमा आदि थानों में 10 से अधिक चोरी के केस दर्ज हैं।