न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना पुलिस ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल के गेट के पास से चोरी की बाइक के साथ 4 लोगों को पकड़ा है। इनमें से तीन लोग गोलमुरी थाना क्षेत्र के टूइलाडूंगरी के रहने वाले हैं। जबकि, एक सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बताते हैं कि बिष्टुपुर के जुबली पार्क से मानगो के रहने वाले अजहर की बाइक चोरी चली गई थी। बिस्टुपुर थाने में अजहर ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सोमवार को अजहर अपनी बाइक ढूंढते ढूंढते एमजीएम अस्पताल पहुंचा तो देखा उसकी बाइक एमजीएम अस्पताल की पार्किंग में खड़ी है। अजहर वहीं खड़ा हो गया तो देखा कि 4 लोग बाइक ले जाने आए हैं और बाइक को निकाल रहे हैं। इस पर उसने अस्पताल में मौजूद होमगार्डों को सूचना दी और फिर पुलिस को भी सूचना दे दी। सभी ने मिलकर चारों को पकड़ लिया और साकची थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताते हैं कि चोरों ने बाइक की हुलिया बदल दी है। पीछे की नंबर प्लेट हटा दी है। आगे नंबर प्लेट है। इसके अलावा कई पार्ट्स बदल दिए गए थे। ताकि बाइक को कोई पहचान ना सके।
इसे भी पढ़ें-सीतारामडेरा में कोर्ट परिसर में गोली चलने के बाद गोलमुरी के टिन प्लेट पर भी हुई हवाई फायरिंग + वीडियो