जमशेदपुर : साकची थाना पुलिस ने साकची बाजार में ठाकुरबाड़ी रोड पर मकान नंबर 47 की दूसरी मंजिल पर डांस स्टूडियो में छापामारी की। इस छापामारी में पुलिस ने एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा के रहने वाले सन्नी कुमार गुप्ता और बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी के रहने वाले शुभम साहा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि डांस स्टूडियो में एक छोटा सा ऑफिस खोलकर विभिन्न विश्वविद्यालयों, बोर्ड और कॉलेज के फर्जी दस्तावेज बनाए जाते हैं। फर्जी सर्टिफिकेट बनाए जाते हैं। छापामारी में यह आरोप सही पाया गया। पकड़े गए दोनों युवकों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। सन्नी कुमार अकाउंट का काम देखता था और शुभम डाटा एंट्री का काम देखा था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि सना कांप्लेक्स स्थित होटल बाइट की मालकिन रीता गुप्ता उर्फ रीता दास और उनका बेटा धर्मजीत कुमार गुप्ता यह फर्जी सर्टिफिकेट बनवाता था। उन्हीं के कहने पर यह युवक यह काम करते थे। धर्मजीत कुमार गुप्ता मानगो थाना क्षेत्र के पुराने बिग बाजार के पीछे कुमरूम बस्ती का रहने वाला है। पुलिस ने रीता गुप्ता और धर्मजीत कुमार गुप्ता की तलाश में छापामारी की। लेकिन, दोनों नहीं पकड़े जा सके। पुलिस ने बुधवार को सन्नी कुमार गुप्ता और शुभम साहा को जेल भेज दिया है। साकची थाना पुलिस ने बताया कि डांस स्टूडियो से एक प्रिंटर, एक मॉनिटर, एक कीबोर्ड, एक यूपीएस, एक सीपीयू, एक पुराना लैपटॉप, एक कॉपी, एक रजिस्टर, एक स्पाइरल बाइंडिंग किया हुआ बुकलेट, अन्नामलाई यूनिवर्सिटी की बैचलर ऑफ साइंस की थर्ड सेमेस्टर की फर्जी मार्कशीट की तीन कॉपी, कैपिटल यूनिवर्सिटी की मास्टर ऑफ आर्ट की फर्जी मार्कशीट, छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर का फर्जी प्रोविजनल सर्टिफिकेट बरामद हुआ है।
इसे भी पढ़ें – ईद मिलादुन्नबी को लेकर गुरुवार को मानगो समेत शहर में सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक रहेगी नो एंट्री, बड़े वाहनों का परिचालन रहेगा वर्जित
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, raided in search of the owner., Sakchi police station arrested two youths who opened a dance studio in Thakurbari and made fake certificates of different universities and sent them to jail, जमशेदपुर न्यूज़, पुलिस ने साकची के ठाकुरबाड़ी में डांस स्टूडियो खोलकर विभिन्न विश्वविद्यालयों के फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मालिक की तलाश में छापामारी
Pingback : मुंशी मोहल्ला का युवक मानगो चौक पर पिस्तौल दिखाकर लोगों को धमका रहा था, पुलिस ने दबोचा – News Bee