जमशेदपुर : साकची थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से मोटरसाइकिलों की चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह, साकची बाजार के संजय मार्केट से चोरी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। परसुडीह के गोल पहाड़ी के रहने वाले सूरज की यह स्प्लेंडर मोटरसाइकिल 17 नवंबर को चोरी हुई थी। प्राथमिकी दर्ज कर मामले के इंक्वायरी ऑफिसर गुरदयाल सिंह मुंडा ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला की घटना को परसूडीह के ही लोको कॉलोनी के रहने वाले विजय मुखी ने अंजाम दिया है।
इस मामले में उसका साथ कदमा के भटिया बस्ती के रहने वाले सोनू करुआ ने दिया था। पुलिस ने सोनू करुआ को भी गिरफ्तार किया और संजय मार्केट से चोरी मोटरसाइकिल बरामद कर ली। इसके अलावा, अन्य स्थानों से चोरी की गई आठ अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। इस तरह कुल 9 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। एसएसपी किशोर कौशल ने साकची में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोरों को जेल भेज दिया गया है।