न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर के रहने वाले सागर सोना हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सागर सोना की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों सौरभ कुमार, सन्नी कच्छप और सूरज बागची को गिरफ्तार किया है। एक किशोर को भी पकड़ा है। पुलिस ने सिदगोड़ा थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद तीनों आरोपियों को पत्रकारों के सामने पेश किया और इसके बाद एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि सागर सोना का अपने दोस्तों से विवाद हो गया था। आरोपियों का कहना है कि सागर सोना ने अपने दोस्तों के 1900 रुपए छीन लिए थे। इसी को लेकर उसकी हत्या की गई है। हत्यारोपियों ने हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंक दिया था।
बाद में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने गोताखोर लगाकर नदी से शव निकलवाया। सागर सोना की मां कांति देवी के आवेदन पर 23 मार्च को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। हत्या की यह घटना 14 मार्च की है।
इसे भी पढ़ें-टाटा मोटर्स की बस में टाटा मोटर्स कर्मचारी की अचानक मौत पर उठे सवाल, तनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी, साल भर से बंद है डाइट फूड