गुड़ाबांदा: मुख्यमंत्री गाड़ी ग्राम योजना के तहत गुड़ाबांदा में दो रूट पर ग्रामीण बस चलाई जाएगी। गुड़ाबांदा के बड़ा आस्ति से गुड़ाबांदा, ज्वाला काटा और काशियाबेड़ा होते हुए बहरागोड़ा तक जाएगी। दूसरे रूट की बस गुड़ाबांदा के कैमा से गुड़ाबांदा, भालकी और धालभूमगढ़ होते हुए घाटशिला पहुंचेगी। शुक्रवार को यह जानकारी गुड़ाबांदा प्रखंड के अधिकारियों ने दी है।