Home > Crime > आरपीएफ ने अपराध शाखा के साथ मिलकर रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले दलाल को किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने अपराध शाखा के साथ मिलकर रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले दलाल को किया गिरफ्तार

रांची : ऑपरेशन “उपलब्ध” के तहत आरपीएफ हटिया के निरीक्षक रूपेश कुमार की देखरेख में एसआई दीपक कुमार और अपराध शाखा के निरीक्षक बीके सिन्हा स्टाफ संजय कुशवाहा, धीरज कुमार आदि ने तत्काल रेलवे टिकट की दलाली करने वाले के खिलाफ छापामारी की। इस दौरान रांची के रातू के हेहल में आईटीआई के पास एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछने पर उसने अपना नाम अतीत सोनी बताया। वह मूल रूप से गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के मुर्गू गांव का रहने वाला है। वह रांची के रातू थाना क्षेत्र के झिरी में रहता है। तलाशी लेने पर अतीत की जेब से लाल रंग का एक लिफाफा मिला और उसमें 2 प्रीमियम तत्काल सेवा यात्रा सह आरक्षण टिकट मिला। पूछताछ करने पर अतीत ने अपना अपराध कबूल कर लिया। एसआई दीपक कुमार ने बरामद 02 प्रीमियम तत्काल टिकट तथा अन्य सामान को जब्त कर लिया। इसके बाद, जब्त सामग्री के साथ हिरासत में लिए गए व्यक्ति को आरपीएफ पोस्ट हटिया लाया गया। आरोपी व्यक्ति का इकबालिया बयान एसआई दीपक कुमार ने आरपीएफ पोस्ट हटिया में दर्ज किया गया है। इसमें उसने कहा कि वह रेलवे स्टेशनों के विभिन्न पीआरएस काउंटर से जरूरतमंद यात्रियों को पीआरएस काउंटर का तत्काल टिकट उपलब्ध कराता है और वास्तविक मूल्य से अतिरिक्त शुल्क लेता है। उन्होंने यह भी बताया कि 20 जुलाई को मुर्शीद आलम और साजिबुल ने 02 प्रीमियम तत्काल सेवा यात्रा सह आरक्षण टिकट लेने के लिए मोबाइल पर उनसे संपर्क किया था। उन्होंने टोरी रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर से 02 पीआरएस काउंटर तत्काल टिकट खरीदे और तत्काल टिकट के पक्ष में बुकिंग के लिए 13400/- रुपये का भुगतान किया। जब्त तत्काल सेवा के रेलवे टिकट का अनुमानित मूल्य 13,000 पाया गया। इस संबंध में, गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ हटिया की आरपीएफ पोस्ट में रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!