न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मानगो के उलीडीह थाना के पास गुरुवार को डकैती की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। बदमाशों ने बैंक में सीबीआई की रेड बता कर घटना को अंजाम दिया था। बदमाश मास्क पहन कर आए थे और सभी ग्राहकों को बंधक बना लिया था। खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर बैंक के लॉकर से नकद समेत लाखों का सोना लेकर आराम से फरार हो गए। अपराधियों ने बंधक बने लोगों को बैंक के अंदर बंद कर दिया था। बैंक का डीवीआर निकाला और बैंक के बाहर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई। बैंक मैनेजर राहुल कुमार ने बताया कि बैंक से 35 लाख रुपये नकद और लाखों रुपए के सोने की डकैती हुई है।
बताते हैं कि बैंक में कुछ सफाई कर्मी आए थे। इसी बीच कुछ ग्राहक भी पहुंचे थे। तभी बैंक में चार बदमाश मास्क लगाकर दाखिल हुए और सभी को अपना मोबाइल एक बैग में डालने को कहा। ग्राहकों से बदमाशों ने कहा कि वह सीबीआई के अधिकारी हैं। बैंक में सीबीआई की रेड पड़ी है। इसलिए सभी लोग अपना अपना मोबाइल जमा कर दें। एक बदमाश गेट के बाहर खड़ा था और एक गेट के अंदर खड़ा था। दो बदमाश बैंक कर्मचारियों के पास गए और सभी कर्मियों को एक-एक कर कमरे में ले गए और वहां से लाकर के पास ले गए। जहां से रुपए और सोना लूटा। डकैत अपने साथ ताला लेकर आए थे और जाते-जाते सभी का मोबाइल भी बैंक के बाहर रखकर चले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।