मुंबई : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत रिपोर्ट रेट को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को काफी लाभ मिल रहा है। इसी निर्णय के फलस्वरुप अस्थायी जमा सुविधा रेट 6.25 प्रतिशत पर टिकी हुई है। यही नहीं सीमांत अस्थायी सुविधा दर और बैंक दर भी 6.75 प्रतिशत पर बनी हुई है। रेपो रेट अपरिवर्तित रहने से यह साफ हो गया है कि लोन की ब्याज दरें कम नहीं होगी। होम लोन की ईएमआई भी पहले जैसी ही बनी रहेगी। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जून 2024 तक रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया का लक्ष्य महंगाई दर को 4 फ़ीसदी से नीचे लाना है। गौरतलब है कि रेपो रेट में बदलाव नहीं करने का फैसला मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (मौद्रिक नीति समिति) की मीटिंग में हुआ है। यह मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की पांचवी बैठक थी। इसके पहले भी हुई सभी बैठकों में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन, इस बैठक से पहले विशेषज्ञों का मानना था कि आरबीआई कर्ज सस्ता करने के लिए रेपो रेट घटा सकता है। लेकिन ऐसा मानने वालों को मायूसी हाथ लगी है।