जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गुदड़ी मार्केट में कलेक्शन एजेंट हितेंद्र कुमार अग्रवाल की बाइक पर रखे चार लाख रुपए की चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी के रहने वाले रवि पांडे ने इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने रवि पांडे को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की गई और उसके बाद उसे दबोच लिया गया। जुगसलाई थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रवि पांडे को पत्रकारों के सामने पेश किया गया और उसके बाद जेल भेज दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रवि पांडे के पास से साढे तीन लाख रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।