न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कपाली के डैमडूबी में 8 घंटा लाइन में लगे व्यक्ति को राशन नहीं दिया गया। घटना रविवार की है। कपाली के मुस्तकीम अंसारी 8 घंटे लाइन में लगने के बाद जब उसका नंबर आया तो राशन डीलर ने उसे बताया कि उसके ग्रीन राशन कार्ड पर अभी राशन नहीं मिलेगा। अभी उसका राशन नहीं आया है। इस पर मुस्तकीम ने विरोध जताया और कहा कि पहले ही बोर्ड में लिखना चाहिए था कि ग्रीन राशन कार्ड वालों को अभी राशन नहीं मिलेगा। तो वह क्यों लाइन में लगता। उसने बताया कि वह सुबह 4:00 बजे से लाइन में लगा हुआ था। मुस्तकीम ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो राशन डीलर सोमनाथ और उसके पड़ोसी सोनू के बेटे और तीन चार लोगों ने मिलकर उस पर डंडे से हमला कर दिया। उसका सर फट गया है। खून से लथपथ हालत में मुस्तकीम कपाली थाना पहुंचा। कपाली पुलिस ने मुस्तकीम को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल भेजा है।