Home > Lifestyle > “जश्न-ए-उर्दू पत्रकारिता का 200 साल” 27 मार्च को, तैयारी जारी

“जश्न-ए-उर्दू पत्रकारिता का 200 साल” 27 मार्च को, तैयारी जारी

जश्न-ए-उर्दू पत्रकारिता का 200 साल” 27 मार्च को, तैयारी जारी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:
जश्न ए उर्दू पत्रकारिता का 200 साल आगामी 27 मार्च 2022 को पूरा हो रहा है। 27 मार्च को रांची प्रेस क्लब में एक बड़ा जश्न मनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर आज शनिवार को रांची प्रेस क्लब में एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने किया। बैठक में सभी ने कहा कि हम सबके लिए खुशनसीबी है कि हम उर्दू पत्रकारिता का 200 साल पूरा होते देख रहे हैं और हम उर्दू पत्रकारिता का हिस्सा हैं। बैठक में “जश्न-ए-उर्दू पत्रकारिता (सहाफत) 200 साल” बड़े धूमधाम से मनाने का फैसला लिया गया है। इसमें झारखंड से निकलने वाले उर्दू अखबार के मालिक, संपादक, पत्रकार और कर्मी सभी सर्वसम्मति से अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। खुशी इस बात कि है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को कराने का जिम्मा रांची प्रेस क्लब ने लिया है जो काबिले तारीफ है। सभी लोगो ने कहा कि रांची प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय मिश्रा के दिल में उर्दू पत्रकारिता को लेकर काफी सम्मान है। उन्होंने आगे बढ़कर हम सभी उर्दू पत्रकारिता से जुड़े साथियों की हौसला अफजाई की है। बैठक में यह भी तय हुआ कि 2 दिन के अंदर एक प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर 27 मार्च के प्रोग्राम में आमंत्रित करेंगे। उन्होंने उर्दू सहाफत के 200 साल पूरा होने के मौके पर रांची झारखंड में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन कराने के लिए आगे बढ़कर पहल की है। बैठक में यह विचार आया के 27 मार्च को एक कार्यक्रम का आयोजन करें, और इसी दिन “जश्न-ए-उर्दू सहाफत 200 साल” की तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घोष कर दें जिसकी संभावित तारीख 25, 26, और 27 अप्रैल या 27, 28 और 29 अप्रैल, मई में रखा जा सकता है। आज कि बैठक में संजय मिश्रा, सुशील सिंह मंटू, मो इक़बाल सबा, नौशाद आलम, सरफ़राज़ हुसैन, एसएम खुर्शीद, एहसानुल हसन, मुज़फ्फर हसन, एसएम आसिफ़ समेत कई लोग थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!