रांची: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। शुक्रवार को रांची के राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रिमंडल के और मंत्रियों ने शपथ ले ली है। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में दीपक बिरुवा, बन्ना गुप्ता, बादल पत्र लेख, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन, रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर और बेबी देवी हैं। राज्यपाल ने एक-एक कर सभी मंत्रियों को बुलाकर उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई। मंत्री हफीजुल हसन ने उर्दू में शपथ ली है। उन्होंने शपथ अल्लाह के नाम से ली। उनकी शपथ की पूरी इबारत उर्दू में लिखी थी।
Basant Soren took oath as ministers at Raj Bhavan, Deepak Biruwa, Hafizul Hasan took oath in the name of Allah in Urdu., Ranchi: Ministers including Banna Gupta, Ranchi: बन्ना गुप्ता, दीपक बिरुवा, बसंत सोरेन समेत मंत्रियों ने ली राजभवन में मंत्री पद की शपथ, हफीजुल हसन ने उर्दू में अल्लाह के नाम से ली शपथ