रांची : प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लू भी चल रही है। इसे लेकर सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त व गैर सहायता प्राप्त स्कूलों, अल्पसंख्यक स्कूलों और निजी विद्यालयों में समय परिवर्तित किया गया है। केजी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं अब सुबह 7:00 से 11:30 तक चलेंगी और कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 से 12:00 तक संचालित की जाएंगी। इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में प्रार्थना सभा, खेलकूद व अन्य गतिविधियां धूप में संचालित करने की मनाही कर दी गई है। मध्यान्ह भोजन का संचालन जारी रहेगा। बच्चों की पढ़ाई में होने वाले नुकसान की भरपाई के संबंध में सरकार अलग से निर्णय लेगी। यह आदेश 22 अप्रैल से अगले आदेश तक लागू रहेगा।