Home > Lifestyle > Ranchi : जगन्नाथ रथयात्रा की ड्रोन से होगी निगरानी+ वीडियो

Ranchi : जगन्नाथ रथयात्रा की ड्रोन से होगी निगरानी+ वीडियो

रथ यात्रा मेला आयोजन को लेकर न्यास समिति के सदस्यों के साथ जिला प्रशासन ने की बैठक
विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर किया गया विचार विमर्श
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
जगन्नाथ रथ यात्रा मेला में ड्रोन कैमरा से निगरानी होगी। जगन्नाथ रथ यात्रा मेला को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन की न्यास समिति के सदस्यों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने मंदिर न्यास समिति के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की तैनाती पर मंथन किया। कचहरी रोड स्थित डीसी ऑफिस के ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या 207 में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर दीपक दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी राम वृक्ष महतो, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, डीएसपी, थाना प्रभारी एवं मंदिर न्यास समिति के सदस्य उपस्थित थे।
अधिकारियों को समय पर तैयारी पूरी करने के निर्देश
बैठक में मेले के आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा एवं मेले के दौरान आने वाले अन्य मुद्दों पर न्यास समिति के साथ अधिकारियों ने चर्चा की। बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेले से पूर्व ससमय सारी तैयारी कर ली जाए।
महिलाओं की सुरक्षा पर रहेगा विशेष ध्यान

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। आला अधिकारियों के निर्देश पर सारी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा एवं सिविल ड्रेस में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी मेला परिसर की निगरानी की जाएगी। बैठक के दौरान मंदिर न्यास समिति के सदस्यों द्वारा सुरक्षा से संबंधित बातें रखी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आवश्यक व्यवस्था करने की बात कही।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!