रांची: आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन पर छापामारी की है। यह छापामारी वनांचल एक्सप्रेस में की गई छापामारी के दौरान आरपीएफ ने तीन यात्रियों जिल्ला, अरुण और अजय को गिरफ्तार किया है। यह तीनों उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के हनुमानगंज के रहने वाले हैं। उनके बैग की तलाशी लेने पर उनके पास से प्रतिबंधित सिरप की 1266 शीशियां बरामद हुई हैं। बरामद सिरप की कीमत 12 लाख 66000 रुपए बताई जा रही है। आरपीएफ ने लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। आरपीएफ निरीक्षक सुमन कुमार झा ने बताया कि यह छापामारी उनके नेतृत्व में हुई। उनके साथ उप निरीक्षक सूरज पांडे भी थे। छापामारी रांची के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर की गई थी। पवन कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वनांचल एक्सप्रेस के जरिए अवैध तरीके से सिरप की तस्करी हो रही है। उत्तर प्रदेश से सिरप ले जाकर बंगाल में बेची जा रही है। इसी के बाद छापामारी की गई।