न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झाड़ग्राम के कस्तूर रेलवे स्टेशन के पास रेल रोको आंदोलन शुरू होने से हावड़ा मुंबई रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। झाड़ग्राम के अलावा चाकुलिया में भी कुड़मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया गया है। आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे हुए हैं। आंदोलनकारियों से वार्ता चल रही है। आंदोलनकारियों को हटाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। इस रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेन परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया है। नई ट्रेनें जहां की तहां खड़ी कर दी गई हैं। कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस भी नहीं चल सकी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हावड़ा रेलवे स्टेशन पर टाटानगर के लगभग 500 यात्री फंसे हुए हैं। यह लोग बस के जरिए जमशेदपुर आ रहे हैं। जमशेदपुर के लगभग 1000 यात्री कोलकाता जा रहे थे। लेकिन इनका सारा कामकाज प्रभावित हो गया है। कई लोगों की कोलकाता से फ्लाइट थी। उनकी फ्लाइट भी छूट गई है।
चक्रधर गोमो मेमो एक्सप्रेस ट्रेन, टाटा दानापुर एक्सप्रेस टाटा आसनसोल मेमू पैसेंजर, टाटा आसनसोल, टाटा एक्सप्रेस, हटिया खड़गपुर आदि ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा, टाटा धनबाद आसनसोल, टाटा संतरागाछी पुरुलिया, समेत अन्य ट्रेनों को थोड़ी दूर तक के लिए चलाया जा रहा है। चांडिल में भी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। यह लोग कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। चांडिल में टोटेमिक कुड़मी/ कुर्मी के बैनर तले नीमडीह रेल फाटक के पास रेलवे ट्रैक को जाम किया गया है।