Home > Jamshedpur > रेल सिविल डिफेंस ने टाटानगर में घर-घर जाकर बच्चों को पिलाई पोलियो की ड्राप

रेल सिविल डिफेंस ने टाटानगर में घर-घर जाकर बच्चों को पिलाई पोलियो की ड्राप

जमशेदपुर: टाटानगर रेल सिविल डिफेंस टीम ने सोमवार को टाटा नगर में पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन घर-घर जाकर शुन्य से पॉच वर्षों के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई।
रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि रेल सिविल डिफेंस टीम ने लोको कॉलोनी, गोल पहाड़ी, साउथ सेटलमेंट, खास महल, कैरेज, ट्रैफिक कॉलोनी आदि क्षेत्रों के 100-100 रेलवे क्वार्टर और झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे शुन्य से पांच वर्षों के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया गया। मंगलवार को तीसरे और अंतिम दिन बचे हुए क्वार्टर में सर्वेक्षण कर ड्रॉप पिलाया जाएगा। ताला बंद क्वार्टर और घर से बाहर निकले बीमार वाले क्वार्टर के मुख्य गेट पर कोडिंग की गई ताकि पता रहे कि इस घर के बच्चों को पोलियो ड्रॉप नहीं पिलाई जा सकी है। रेल सिविल डिफेंस के अनिल कुमार सिंह, गीता कुमारी, तेजीता दास, रेखा कुमारी और रीता शर्मा स्काउट एण्ड गाईड के आदर्श प्रधान दुर्गा राव, शिव यादव, विष्णु प्रसाद और अन्य ने डोर-टू डोर पोलियो ड्राप पिलाने का काम किया ।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!