न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: उत्पाद विभाग ने गोलमुरी और परसूडीह इलाके में छापामारी कर अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज हुआ है। उत्पाद विभाग ने गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडूंगरी में छापामारी की। इसके बाद परसुडीह थाना क्षेत्र के प्रधान टोला, नामोटोला और गदड़ा में छापामारी की है। छापामारी के दौरान अवैध शराब बेच रहे 3 लोग फरार हो गए। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने 60 लीटर अवैध महुआ शराब और 26.67 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। उत्पाद विभाग ने किंग्स गोल्ड व्हिस्की की 750 एमएल वाली 24 बोतल, गोवा किक व्हिस्की की 7 बोतल और 180 एमएल वाली मैकडॉवेल व्हिस्की की 19 बोतलें बरामद हुई हैं।