न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर: उलीडीह के रहने वाले श्याम किंकर दास 7 महीने से लापता हैं। पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एसएसपी से मिलकर भी शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन पुलिस अब तक मजदूर श्याम किंकर दास का पता नहीं लगा सकी है। इसके विरोध में परिजनों और बस्ती वासियों ने मंगलवार को भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में उलीडीह में प्रदर्शन किया। विकास सिंह ने बताया कि मून सिटी के पास की रहने वाली बसंती देवी ने श्याम किंकर दास को झांसे में लेकर पटना में एक ईंट भट्टे पर बेच दिया है। ईंट भट्टा मालिक श्याम को बंधक बनाकर रखा हुआ है। इससे परिवार के आगे भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। क्योंकि, श्याम ही एकमात्र घर में कमाने खाने वाला था। उन्होंने मांग की कि जल्द श्याम को पुलिस बरामद करे। विकास सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस से बात हुई है। उन्होंने बताया है कि पुलिस श्याम किंकर दास को बरामद करने में लगी हुई है। जल्दी उन्हें बरामद कर लिया जाएगा। विकास सिंह ने चेतावनी दी कि अगर श्याम किंकर दास जल्द बरामद नहीं हुए। तो पुलिस के विरोध में डिमना से पारडीह तक पैदल मार्च किया जाएगा।