Home > Crime > Protest Against Police : न्यूवोको सीमेंट प्लांट के कर्मी व उनकी बेटी की हादसे में मौत के बाद बवाल, टायर जला कर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन

Protest Against Police : न्यूवोको सीमेंट प्लांट के कर्मी व उनकी बेटी की हादसे में मौत के बाद बवाल, टायर जला कर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन

जमशेदपुर : ( Protest Against Police)बारीगोड़ा के रहने वाले न्यूवोको सीमेंट प्लांट के ठेका कर्मी 38 वर्षीय कृष्णा शर्मा और 19 वर्षीय उनकी बेटी की सड़क हादसे में मौत के बाद जेम्को में बवाल मच गया। नाराज लोगों ने जेम्को चौक पर जाम लगा दिया। विरोध कर रहे लोगों ने सड‍़क पर टायर जलाए। लोगों का आक्रोश इस पर है कि पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि कृष्णा शर्मा की स्कूटी को किस वाहन ने टक्कर मारी है। आक्रोषित लोग दोषी ड्राइवर की गिरफ्तारी और वाहन जब्त करने की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – Jemko Accident : सीमेंट लदे ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, सीमेंट प्लांट कर्मी व उसकी बेटी की दर्दनाक मौत

लोगों का कहना है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। (Protest Against Police) जाम लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस लोगों को समझा बुझा कर जाम खत्म कराने के प्रयास में लगी रही। मजिस्ट्रेट और QRT भी बुला ली गई थी। बाद में अधिकारियों ने समझा बुझा कर लोगों को शांत कराया और जाम हटवाया। परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि पुलिस जल्द ही वाहन का पता लगा कर इसके चालक को गिरफ्तार कर लेगी। यही नहीं, सरकारी मुआवजा भी परिजनों को दिया जाएगा।

Protest Against Police : पिता व पुत्री ने मौके पर ही तोड़ दिया था दम

न्यूवोको सीमेंट प्लांट में ठेका कर्मी कृष्णा शर्मा की बेटी अंजलि कुमारी का रांची में इंतहान था। कृष्णा शर्मा रात को बेटी को रांची के लिए ट्रेन पकड़ाने के लिए स्कूटी से निकले थे। स्कूटी पर बेटी के अलावा उनका 18 वर्षीय बेटा विक्की कुमार भी था। बताते हैं कि अंजलि कुमारी को रांची के लिए क्रियायोग एक्सप्रेस पकड़नी थी। मगर, ट्रेन छूट गई। इसके बाद सभी उसी स्कूटी से लौट रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सड़‍क हादसा इतना भीषण था कि पिता और पुत्री दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें – Bistupur Murder : खरकई नदी के किनारे मिली कचरा चुनने वाले युवक की लाश, हत्या की आशंका

सीमेंट लदे 12 चक्का ट्रक ने मारी थी टक्कर

Protest Against Police

Protest Against Police 

बताया जा रहा है कि कृष्णा शर्मा की स्कूटी को 12 सीमेंट प्लांट जा रही 12 चक्का ट्रक ने टक्कर मारी थी। लोगों का कहना है कि जेम्को और गोविंदपुर में ट्रकें सड़क किनारे खड़ी रहती हैं। इसके अलावा ट्रकें तेज रफ्तार से चलती हैं। इस वजह से यहां हादसे होते हैं। लोगों की मांग है कि प्रशासन इस इलाके के लोगों का हादसों से निजात दिलाने के लिए कार्रवाई करे। इस इलाके में ट्रकों की रफ्तार पर रोक लगाई जाए।

You may also like
Tatanagar Accident : टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, मौत के बाद सड़क जाम
Jemko Accident : सीमेंट लदे ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, सीमेंट प्लांट कर्मी व उसकी बेटी की दर्दनाक मौत

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!