Home > Finance > बढ़े सर्किल रेट के खिलाफ मचा है घमासान, रजिस्ट्री नहीं होने से लोगों को दिक्कत

बढ़े सर्किल रेट के खिलाफ मचा है घमासान, रजिस्ट्री नहीं होने से लोगों को दिक्कत

बढ़े सर्किल रेट वापस न लेने पर वकीलों ने घेरा कलेक्ट्रेट

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : जिले में सरकार ने सर्किल रेट बढ़ा दिया है सर्किल रेट बढ़ने से अधिवक्ता नाराज हैं। उनका लगातार आंदोलन चल रहा है। ऐसे में रजिस्ट्री का कामकाज भी ठप है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की। बढ़े सर्किल रेट के खिलाफ सोमवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए। दोपहर में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय का घेराव किया। वकीलों के प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। राज्य सरकार ने ग्रामीण और नगर इलाके की जमीनों के मूल्यांकन की समीक्षा करते हुए उनका सर्किल रेट नए सिरे से निर्धारित किया है। नए नियमों के आधार पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की भूमि को नए दर पर सर्किल रेट के आधार पर रजिस्ट्री के लिए शुल्क सरकार को देना होगा। बढ़े सर्किल रेट से नाराज तहसील क्षेत्र के अधिवक्ता पिछले एक सप्ताह से आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार से मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले जिला कचहरी के अधिवक्ता भी आंदोलन में कूद गए हैं। सोमवार की सुबह भी जिला कचहरी के अधिवक्ताओं ने बैठक कर हड़ताल का ऐलान कर दिया। दोपहर को एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु देव त्रिपाठी और महामंत्री तुषार तिवारी की अगुवाई में वकील जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम दफ्तर का घेराव करते हुए सर्किल रेट की वापसी की मांग की। अधिवक्ताओं ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी कौशांबी को सौंपा है। देखना यह है कि इस हड़ताल से लोगों का कितना भला होने वाला है। रजिस्ट्री ना होने से किसान और आम नागरिक को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!