मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के 3 साल पूरे हो गए हैं। मानगो नगर निगम ने इसे लेकर मानगो में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया और मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लाभुकों को जॉब कार्ड का वितरण किया। साथ ही लाभुकों के बीच मिठाई बिस्कुट आदि का भी वितरण किया गया। लोगों को मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की जानकारी दी गई। स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर योजना के फॉर्म भी भर गए।