जमशेदपुर : सुंदर नगर थाना क्षेत्र के कुदादा के पास गुआ से जमशेदपुर आ रही प्रिंस बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। इस दुर्घटना में 13 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को साकची के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाकी यात्रियों का इलाज जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में हो रहा है। बताते हैं कि बस की स्पीड काफी तेज थी। बस पर बैठे मुसाफिरों ने भी ड्राइवर को रफ्तार धीमी करने को कहा। लेकिन, वह नहीं माना। कुदादा के पास सामने से आ रहे एक वाहन से बस टकराते टकराते बची और तभी खेत में जाकर पलट गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सुंदर नगर थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। बस में फंसे लोगों को आसपास के ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। दूसरे वाहन से वहां से उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घायलों में कृति श्री मंडल, अभिनव मंडल, सुनीता मंडल, श्यामल मुंडाई, बुधराम हेंब्रम, देव शंकर देवगन, सीमा तियू, बुदाली तिऊ, अनुरोध, लखन हेंब्रम आदि हैं।
13 passengers injured, 6 in critical condition, 6 की हालत गंभीर, Bus accident in Sundarnagar, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Prince bus coming from Guava to Tata overturns near Kudad in Sunder Nagar, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बस दुर्घटना, सुंदर नगर के कुदाद के पास गुवा से टाटा आ रही प्रिंस बस पलटने से 13 यात्री घायल