न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष ने टाटा स्टील यूआईएसएल के कैप्टन धनंजय मिश्रा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की अध्यक्ष रानी गुप्ता का कहना है कि उन्होंने बारीडीह में श्रीवास्तव कोचिंग सेंटर के पास 8 साल पहले टाटा स्टील का क्वार्टर किराए पर लिया था। अब टाटा स्टील यूआईएसएल के कैप्टन धनंजय मिश्रा उनसे क्वार्टर खाली करने का दबाव बना रहे हैं। आए दिन क्वार्टर का बिजली पानी का कनेक्शन काट देते हैं। इसी क्वार्टर में सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड का कार्यालय भी चलता है। रानी गुप्ता ने डीसी विजया जाधव को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उन्हें कैप्टन धनंजय मिश्रा की प्रताड़ना से बचाया जाए। उन्होंने कहा है कि कैप्टन धनंजय मिश्रा आए दिन आसपास के असामाजिक तत्वों को भेजकर क्वार्टर खाली करने का दबाव भी बना रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – ओलचिकी हूल बैसी द्वारा मानगो चौक पर जाम लगाने के बाद कई घंटे से मानगो पुल जाम, लोग परेशान
complains to DC, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, President of Srishti Mahila Vikas Sahyog Samiti Limited accuses Captain of Tata Steel UISL of harassment, Tata steel UISL, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, डीसी से शिकायत, सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष ने टाटा स्टील यूआईएसएल के कैप्टन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप