जमशेदपुर: सिदगोड़ा में बिरसा मुंडा टाउन हॉल में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की रविवार को शुरुआत हो गई। इस मौके पर बिरसा मुंडा टाउन हॉल में केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद रहे। डीडीसी मनीष कुमार ने वहां मौजूद लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आज पूरे भारत में 70 स्थान पर लॉन्च की गई है। इसमें अपना जिला भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर से इस योजना की ऑनलाइन शुरुआत की है। इसका लाइव टेलीकास्ट बिरसा मुंडा टाउन हॉल में देखा गया। प्रधानमंत्री ने विभिन्न जगहों के कार्यक्रमों से ऑनलाइन सीधा संवाद भी किया। बिरसा मुंडा टाउन हॉल में जिले भर के कारीगरों के कारीगरी वाले उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई। लोगों ने इसकी खरीद भी की। जिले के 18 कारीगरों को₹15000 कीमत का टूल किट दिया गया। इसके अलावा इन्हें आधारभूत कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान इन्हें ₹500 प्रतिदिन का स्टाई पेंड मिलेगा। जिन कारीगरों को इन योजना का लाभुक बनाया गया है, उसमें बढई, अस्त्र कार, लोहार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, खिलौने बनाने वाले, दर्जी, धोबी, टोकरी, चटाई आदि बनाने वाले शामिल हैं। कारीगरों को विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी भी दी जा रही है। इन्हें 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ पहली किस्त के तौर पर ₹1 लाख रुपए और दूसरी किस्त के तौर पर ₹2 लाख रुपए का कर्ज भी दिलाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – बिष्टुपुर के रामदास भट्टा में मोबाइल चोरी करने के शक में दोस्त को गोली मार कर उतारा मौत के घाट
Pingback : धालभूमगढ़ ब्लाक में पटनायकसोल गांव से गोगलो गांव तक रोड खराब, कार्यपालक अभियंता को लिखा पत्र – Ne