जमशेदपुर : परसुडीह बाजार समिति में 3 अक्टूबर की रात सरसों के तेल के गोदाम में चोरी हो गई थी। चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर लगभग 85000 कीमत का सरसों का तेल पार कर दिया था। यह तेल डिब्बों में था। घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद परसुडीह थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस को पता चला कि चोरी की घटना में सूरज यादव और राजकुमार शामिल हैं। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि सरसों का तेल बागबेड़ा के एक दुकानदार बंसीलाल के घर पर रखा हुआ है। इस पर पुलिस ने बंसीलाल की दुकान में छापामारी की और सरसों का तेल बरामद किया है। परसूडीह थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी सूरज यादव और राजकुमार के साथ ही दुकानदार बंसीलाल शाह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police revealed the incident of theft in oil warehouse in Parsudih market committee, three people arrested, जमशेदपुर न्यूज़, तीन लोग गिरफ्तार, परसुडीह बाजार समिति में तेल गोदाम में चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा