न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा से पुलिस ने पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने इस संबंध में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में गाढाबासा का रहने वाला विशाल जयसवाल और रघुनाथ जयसवाल है। यह गिरफ्तारी रविवार को की गई है। सिटी एसपी के विजय शंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि गाढाबासा के नींबूलाल बागान में आशीष जायसवाल के घर से अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी। इस पर उसके घर पर छापामारी की गई। आशीष जयसवाल घटनास्थल से भागने में सफल रहा। उसने एक थैला बाहर फेंक दिया था। थैले में तीन देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद आशीष जयसवाल के घर की तलाशी ली गई। तो सूरज जयसवाल के घर से एक देसी पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ। जब पुलिस छापामारी कर रही थी तो आशीष जयसवाल के बड़े भाई विशाल जयसवाल ने पुलिस को रोकने की कोशिश की। इस पर विशाल जयसवाल को गिरफ्तार किया गया। आशीष जयसवाल के ही घर में रह रहे एक अन्य व्यक्ति प्रभुनाथ जयसवाल और अंशु को पूछताछ के लिए थाने लाया गया।
उसके मोबाइल से एक देशी पिस्टल लोड करने का वीडियो भी बरामद हुआ। इस पर उसे भी गिरफ्तार किया गया। प्रभु नाथ जायसवाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के हरपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का रहने वाला है। पुलिस फरार आरोपी आशीष जयसवाल की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें-उलीडीह थाना क्षेत्र के पुरानी उलीडीह बस्ती की रहने वाली पेट्रोल पंप कर्मी युवती ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या