न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : रांची में हुए बवाल के बाद शनिवार को मानगो, साकची, शास्त्री नगर आदि इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। मानगो में हुए फ्लैग मार्च में उलीडीह, मानगो और आजाद नगर थाना की पुलिस शामिल रही। फ्लैग मार्च मानगो के मुंशी मोहल्ला से होते हुए मानगो, हनुमान मंदिर, गांधी मैदान और बारी मस्जिद के सामने से होता हुआ चेपा पुल तक पहुंचा। यहां से आजाद नगर थाना के सामने होते हुए मानगो चौक तक न्यू पुरुलिया रोड पर भी फ्लैग मार्च किया गया। यह फ्लैग मार्च एसएसपी डॉ एम तमिल वणन के निर्देश पर किया गया है। फ्लैग मार्च का नेतृत्व पटमदा डीएसपी सुमित कुमार ने किया। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने को कहा है। मानगो में संवेदनशील इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। मानगो में मुंशी मोहल्ला और दाईगुट्टू पर पुलिस की नजर है। मानगो में हनुमान मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां पुलिस तैनात कर दी गई है। इसी तरह मानगो में जवाहर नगर रोड नंबर 13 में भी स्थित एक मंदिर की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस वाट्स एप पर निगाह रखे हुए है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी।