राजधानी में चोरी दर चोरी हो रहीं घटनाएं, पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा
दीपावली से लेकर अब तक दर्जनों घटनाओं में एक भी चोर नहीं हो सका गिरफ्तार कोई सामान नहीं हुआ बरामद
चोरी की प्रमुख घटनाएं
12 नवंबर की रात जगन्नाथपुर के डान बास्को रोड पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के करीबी संजय कुमार शुक्ला के घर चोरी
11 नवंबर की रात तुपुदाना इलाके में आइजी के गार्ड गजेंद्र छेत्री के घर चोरी
11 नवंबर की रात लोअर बाजार के कांटाटोली के सुल्तान लेन से मंगलवार की रात स्कूटी समेत 25 हजार रुपये की चोरी
9 नवंबर की रात सदर थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कालोनी के छह घरों में चोरी
9 नवंबर की रात लालपुर थाना क्षेत्र के कचहरी डिप्टी पाड़ा में उत्तम कुमार साही के फ्लैट में चोरी
9 नवंबर की रात डोरंडा के भवानीपुर में जैप वन के हवलदार विजय लामा के सरकारी क्वार्टर में चोरी
9 नवंबर की रात हाईकोर्ट कर्मी शेखर सिंह के घर का ताला तोड़ कर चोरी
8 नवंबर की रात खेलगांव थाना क्षेत्र में छह घरों में चोरी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी में दीपावली के बाद चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। हर दूसरे- तीसरे दिन चोर चोरी की बड़ी बड़ी वारदातें अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। लेकिन पुलिस इन चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। चोर सिपाही के इस खेल में अब तक अपराधी पुलिस पर भारी पड़े हैं। चोर पेशेवर अंदाज में चोरी कर रहे हैं। लेकिन पुलिस अपना कौशल दिखाने में नाकाम रही है। ऐसा तब है जब राजधानी की पुलिस के पास घटनाओं का खुलासा करने के लिए तमाम आधुनिक संसाधन मौजूद हैं। इस हाईटेक दौर में भी पुलिस के हाथ खाली हैं। राजधानी में स्मार्ट सिटी का कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर है। कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के राजधानी में दर्जनों कैमरे लगे हुए हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी हैं। पुलिस के पास मोबाइल सर्विलांस का सिस्टम भी है। इसके बावजूद चोर खुलेआम रोज घूम घूम कर चोरी कर रहे हैं। लेकिन पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है। जबकि, चोरी की घटनाओं को काबू करने में जमशेदपुर पुलिस अधिक कामयाब है। जमशेदपुर पुलिस ने कई घटनाओं का 10 से 12 घंटे के अंदर खुलासा किया और चोरों को दबोच कर चोरी का सारा माल बरामद कर लिया। आजाद नगर में हैदर इकबाल के घर से चोरों ने लैपटाप समेत लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिए थे। सिटी एसपी ने 12 घंटे के अंदर न केवल चोरों को गिरफ्तार किया बल्कि चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया। ये एक मिसाल है। जमशेदपुर पुलिस ने ऐसी कई घटनाओं का खुलासा कर माल बरामद कर लिया है। कानून व्यवस्था के जानकारों का कहना है कि रांची की पुलिस को जमशेदपुर पुलिस के अनुसंधान के तरीके सीखने चाहिए कि किस तरह वह घटनाओं को 12 घंटे के अंदर खुलासा कर चोरों का पता लगाती है।
चोरों की घटनाओं से लोग भयभीत
राजधानी में चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हो गए हैं। लोग अपने घरों को छोड़ कर निकलने में कतरा रहे हैं। बुधवार को मेन रोड गुरुद्वारा में एक कार्यक्रम में आए एक वृद्ध ने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की तो इसकी स्टेयरिंग को जंजीर से ताला लगा दिया। कोकर के रमेश कुमार बताते हैं कि उनके मकान मालिक ने कह दिया है कि इधर बीच चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसलिए, वह 10 बजे से पहले घर आ जाया करे। बाद में आएगा तो घर का दरवाजा नहीं खुलेगा।
हटिया टीओपी में दरोगा की तैनाती के बाद बढ़ी चोरी की घटनाएं
अभी कुछ दिन पहले चोरों ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ रोड स्थित प्रेम नगर रोड के रहने वाले सेल के रिटायर्ड मैनेजर आरबी प्रसाद के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने यहां से आरबी प्रसाद की बेटी के लाखों रुपए कीमत के जेवर पार कर दिए थे। चोर कार से आए थे। बताते हैं कि इस इलाके में हटिया टीओपी की स्थापना कई साल पहले की गई थी। बीच में यह टीओपी जर्जर हो गई थी। यहां दरोगा की भी तैनाती नहीं थी। इसी साल फरवरी में सचिव स्तर के एक अधिकारी के घर चोरी हुई। इसके बाद चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हटिया टीओपी को पुनर्जीवित किया गया। अंकू कुमार को टीओपी प्रभारी बनाकर छह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। इलाके के लोगों का कहना है कि जब से टीओपी को पुनर्जीवित किया गया है। इलाके में चोरी की बाढ़ आ गई है।