न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 के रहने वाले मोहम्मद इमरान उर्फ सोनू ने टीएमएच में शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया। मोहम्मद इमरान की उम्र 28 साल के आसपास है। बुधवार को साकची में जामा मस्जिद के पास मोहम्मद इमरान पर सेफ्टी शू की दुकान वाले मोहम्मद शारिक ने जानलेवा हमला किया था। इमरान को जमकर मारा पीटा गया था। इमरान को पहले से ही लीवर का प्रॉब्लम था। उसकी हालत बिगड़ गई थी। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार को सुबह इलाज के दौरान इमरान ने दम तोड़ दिया। इस मामले में परिजनों ने साकची थाने में मोहम्मद शारिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद इमरान साकची में ही जामा मस्जिद के पास नकाब की दुकान इस्लामिक नकाब में काम करता था। मोहम्मद शारिक की बगल में सेफ्टी शू की दुकान है। बताते हैं कि कोई महिला नकाब की दुकान में नकाब खरीदने आई थी। मोहम्मद इमरान उससे बात कर रहा था। यही बात शारिक को खल गई और इसी बात को लेकर विवाद हुआ और मारपीट हुई। मोहम्मद शारिक भी मानगो के आजाद बस्ती रोड नंबर 6 का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।