मुस्लिम संगठनों ने लोगों से की है शांति की अपील, नहीं निकाला जाएगा कोई भी विरोध प्रदर्शन
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : शुक्रवार की नमाज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। रांची में हुई घटना को देखते हुए मानगो समेत के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार की शाम को बर्मामाइंस, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, धातकीडीह आदि इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। मानगो में भी उलीडीह, मानगो और आजाद नगर थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। डीएसपी पटमदा सुमित कुमार की अगुवाई में मानगो में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च की शुरुआत मानगो चौक से हुई। तीनों थाने की पुलिस मानगो चौक से ओल्ड पुरुलिया रोड होते हुए आजाद नगर थाना पहुंची। आजाद नगर थाना से चेपापुल होते हुए न्यू पुरुलिया रोड पर मानगो थाना होते हुए वापस मानगो चौक जाकर फ्लैग मार्च खत्म हुआ। डीएसपी पटमदा सुमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की नमाज को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सभी से शांति पूर्वक नमाज अदा करने और अपने अपने घर जाने की अपील की गई है। इसी तरह बर्मामाइंस, कदमा, सोनारी आदि इलाके में भी फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रशासन ने शुक्रवार की नमाज को देखते हुए जिले के 30 थाना क्षेत्रों में दंडाधिकारी तैनात किए हैं। एडीएम नंदकिशोर लाल ने बताया कि यह दंडाधिकारी हालात पर नजर रखेंगे। मानगो के मुंशी मोहल्ला मस्जिद और न्यू पुरुलिया रोड पर हनुमान मंदिर के सामने पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा मानगो में 14 नंबर रोड स्थित मंदिर पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। कदमा, शास्त्री नगर और धतकीडीह में मोहम्मडन लाइन के आसपास पुलिस की विशेष नजर रहेगी। दूसरी तरफ, मुस्लिम संगठन तंजीम अहले सुन्नत ने ऐलान किया है कि सभी लोग नमाज पढ़ने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से अपने घर जाएं। किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं निकाला जाएगा।