न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी में पुलिस ने शहीद दिवस मनाया इस शहीद दिवस में पुलिस के आला अधिकारी शामिल हुए। शहीद दिवस में सिटी एसपी के विजय शंकर शामिल हुए। सभी पुलिस अधिकारियों ने एक-एक कर शहीद की बेदी पर फूलमाला चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। उन्हें अंग वस्त्र प्रदान किया गया। परिजनों की समस्याएं सुनी गईं और उन्हें हल करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि 21 अक्टूबर को हर साल शहीद दिवस मनाया जाता है।