न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना पुलिस ने पिछले साल 14 जून को बड़ाबांकी में एनएच-33 जाम करने और जाम खत्म कराने पहुंची पुलिस पार्टी पर हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को भागाबांध के तेतोलटोला के रहने वाले भूषण महतो और यहीं के शंकरडीह टोला के रहने वाले कॉल महतो उर्फ असित महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को नामजद किया था और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।