न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी में सबीना बानो के घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने चोरी गए नौ लाख रुपए कीमत के सोने और चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। इस संबंध में पुलिस ने एक किशोर को निरुद्ध किया है और बुधवार को उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी गए सारे जेवरात बरामद कर लिए हैं। जुगसलाई थाना पुलिस ने बताया कि शबीना बानो के घर में 24 जून की रात चोरी हुई थी। उनके आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और तो पता चला कि एक किशोर ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने किशोर को पकड़ा और फिर उसकी निशानदेही पर चोरी का सारा सामान बरामद किया। इसमें 30 ग्राम का गले का हार, 20 ग्राम का गले का हार, 20 ग्राम का 1 जोड़ी कान का झुमका, 1 जोड़ी कान की इयररिंग, एक और जोड़ी कान का झुमका, कान की ईयर रिंग एक जोड़ी, चार अंगूठी, गले का लॉकेट, एक जोड़ी अंगूठी, दो पीस नोज पिन, एक चांदी की अंगूठी, 2 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी चांदी की बड़ी पायल बरामद हुई है।