जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक के पास 11 सितंबर को जलसा बार में शराब लेने गए दो ट्रांसपोर्टरों पर एक जमीन कारोबारी स्वराज नरसिंह गागराई ने फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग में दोनों ट्रांसपोर्टर घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। पुलिस स्वराज नरसिंह गागराई की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी स्वराज नरसिंह गागराई को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बुधवार को ग्रामीण एसपी ने साकची स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी को पत्रकारों के सामने पेश किया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपी स्वराज नरसिंह गागराई के पास से एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है। बताते हैं कि ट्रांसपोर्टर गुंजन कुमार और देवनारायण यादव अपने साथियों के साथ शराब लेने गए थे। तो बार मलिक ने उनसे कहा कि रात ज्यादा हो गई है। अब शराब नहीं मिलेगी। इस पर दोनों ट्रांसपोर्टर हंगामा करने लगे। बार के स्टाफ के साथ धक्का मुक्की करने लगे। उसे बार मालिक से उनका झगड़ा हो गया। इसी के बाद वहां शराब पी रहे आरोपी स्वराज नरसिंह गागराई ने अपने पास छुपा कर रखे गए अवैध पिस्तौल से गुंजन कुमार और देवनारायण यादव पर फायरिंग कर दी। इसमें दोनों जख्मी हुए। घटना को अंजाम देने के बाद स्वराज नर्सिंग गागराई बार की दो मंजिला छत से कूद कर फरार हो गया था। इस दौरान उसे छाती और पेट में चोट भी आई है। प्रेस कांफ्रेंस के बाद पुलिस ने आरोपी स्वराज सिंह गागराई की एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराई और जेल भेज दिया।
इसे भी पढ़ें – पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के टाटा मोटर्स के अधिकारी को पत्र लिखने से वेतन में सेफ्टी इंडेक्स के 5500 रुपए की कटौती का मामला गरमाया, टेल्को वर्कर्स यूनियन ने उठाई कर्मचारियों को रकम वापस देने की मांग
.एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक के पास जलसा बार में ट्रांसपोर्टरों पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police arrested the accused who opened fire on transporters at Jalsa Bar near Dimna Chowk in MGM police station area and sent him to jail, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : बिष्टुपुर में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में कई उम्मीदवारों ने दाखिल किया
Pingback : सेंट्रल करीमिया हाई स्कूल के रिटायर्ड शिक्षक हसन तारिक का इंतकाल – News Bee