जमशेदपुर : जुगसलाई पुलिस ने धोखाधड़ी के एक आरोपी ऋषिकेश जितेंद्र कुमार को गुजरात के भरूच से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ऋषिकेश जितेंद्र कुमार पर धोखाधड़ी का केस जुगसलाई थाने में दर्ज है। यह केस 5 मई साल 2020 को एक कारोबारी श्रवण कुमार ने दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने जांच की और आरोप सही पाए जाने पर गुजरात के कारोबारी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा। जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि श्रवण कुमार ने गुजरात के कारोबारी से केमिकल खरीदा था। यह केमिकल साढे सात लाख रुपए का था। गुजरात के कारोबारी ने इस मामले में धोखाधड़ी की। केमिकल नहीं भेजा और साढे सात लाख रुपए की फर्जी रसीद बना कर भेज दिया। श्रवण कुमार ने पेमेंट कर दिया। लेकिन वह इंतजार करते रह गए। केमिकल नहीं आया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो आरोप सही पाया और तब यह गिरफ्तारी की गई।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, of cheating Jugsalai businessman, Police arrested from Gujarat the accused, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जुगसलाई के कारोबारी से केमिकल भेजने के नाम पर साढे सात लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर भेजा जेल