जमशेदपुर : मानगो थाने में सौरभ दास गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका सील पैक किया सोने का गहने का सील तोड़कर आरोपियों ने परिजनों के नाम लोन स्वीकृत कराया है। इस मामले में 15 जून का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच की तो आरोप सही पाए गए। सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम ने आरोपी सरायकेला के आसंगी वास्तु विहार के रहने वाले सुभोजित पाल, गौरव प्रकाश राय, निवेदिता प्रेरणा और अनुराग रॉनित राय को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।