Home > Crime > पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज करेगा जेल में हुई हरपाल सिंह थापर की मौत की जांच, डीसी व एसएसपी से मांगी अनुमति

पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज करेगा जेल में हुई हरपाल सिंह थापर की मौत की जांच, डीसी व एसएसपी से मांगी अनुमति

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज जेल में संदिग्ध अवस्था में हुई हरपाल सिंह थापर की मौत की जांच करेगी। इस संबंध में पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के पदाधिकारियों ने मंगलवार को डीसी विजय जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि संस्था के पदाधिकारियों को घाघीडीह जेल जाने की अनुमति दी जाए। ताकि वह वहां के माहौल और घटना की अपने स्तर से जांच कर सकें और जांच करने के बाद इसकी रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग के साथ ही पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के केंद्रीय कार्यालय और प्रदेश कार्यालय को भेजी जा सके। संस्था के पदाधिकारियों ने डीसी और एसएसपी को बताया है कि हरपाल सिंह थापर की मौत पर जेल अधीक्षक ने जो रिपोर्ट कारा और गृह विभाग को भेजी है उससे कारा और गृह विभाग असहमत है और शो काज जारी किया है। इससे लगता है कि कहीं कुछ गड़बड़ है। इसी को लेकर संस्था अपने तरीके से तथ्यों को जानना चाहती है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुप्रियो भट्टाचार्यजी, मोहम्मद नवाब अली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!